Posts

Showing posts from July, 2025

22 जुलाई - विश्व मस्तिष्क दिवस (World Brain Day)

 मस्तिष्क के स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 22 जुलाई को विश्व मस्तिष्क दिवस मनाया जाता है. वर्ल्ड ब्रेन डे हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग को समर्पित है. वर्ल्ड ब्रेन डे मनाने की शुरुआत वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी द्वारा साल 2014 में हुई थी. अंतरराष्ट्रीय लीग अगेंस्ट एपिलेप्सी, वर्ल्ड स्ट्रोक ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल हेडेक सोसायटी जैसी कई संस्थाएं साथ मिलकर मस्तिष्क संबंधी विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करती हैं, जिनका मकसद विश्व स्तर पर बेहतर न्यूरोलॉजिकल देखभाल को बढ़ावा देना है. >> वर्ल्ड ब्रेन डे का इतिहास << विश्व मस्तिष्क दिवस का इतिहास 22 जुलाई 1957 का है, जब द वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी की स्थापना की गई थी. इसी समिति ने विश्व मस्तिष्क दिवस मनाए जाने की वकालत की थी, जिसके बाद मस्तिष्क के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 22 जुलाई 2014 को पहली बार वर्ल्ड ब्रेन डे मनाया गया था. हालांकि 22 सितंबर 2013 को इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की गई थी. विश्व मस्तिष्क दिवस का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ाना और मस्...

22 जुलाई-राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस

 झंडा अंगीकरण दिवस हर वर्ष 22 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन अर्थात 22 जुलाई, 1947 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को भारत के संविधान द्वारा अपनाया ‘अंगीकृत’ गया था। ‘तिरंगा’ भारत का राष्ट्रीय ध्वज है, जो तीन रंगों से बना है इसलिए हम इसे तिरंगा कहते हैं। तिरंगे में सबसे ऊपर गहरा केसरिया, बीच में सफेद और सबसे नीचे गहरा हरा रंग बराबर अनुपात में है। ध्वज को साधारण भाषा में ‘झंडा’ भी कहा जाता है। झंडे की चौड़ाई और लंबाई का अनुपात 2ः3 है। सफेद पट्टी के केंद्र में गहरा नीले रंग का चक्र है, जिसका प्रारूप अशोक की राजधानी सारनाथ में स्थापित सिंह के शीर्षफलक के चक्र में दिखने वाले चक्र की भांति है। चक्र की परिधि लगभग सफेद पट्टी की चौड़ाई के बराबर है। चक्र में 24 तीलियां हैं। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास भी बहुत रोचक है। 20वीं सदी में जब हमारा देश ब्रिटिश सरकार की ग़ुलामी से मुक्ति पाने के लिए संघर्ष कर रहा था, तब स्वतंत्रता सेनानियों को एक ध्वज की ज़रूरत महसूस हुई क्योंकि ध्वज स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का प्रतीक रहा है। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा।

How to update/Link aadhaar Number in irctc account

  To update your Aadhaar details in your IRCTC account, you need to  link your Aadhaar with your IRCTC account .  This process involves logging into your IRCTC account, navigating to the "My Profile" section, and selecting the "Aadhaar KYC" option.  You'll then enter your 12-digit Aadhaar number and verify it with an OTP sent to your registered mobile number.   Here's a more detailed step-by-step guide: Visit the IRCTC website:   Go to www.irctc.co.in.   Login:   Enter your User ID and Password to log in to your IRCTC account.   Navigate to My Profile:   Once logged in, go to the "My Profile" section.   Select Aadhaar KYC:   Find and select the "Aadhaar KYC" option.   Enter Aadhaar Number:   Input your 12-digit Aadhaar number.   Verify with OTP:   Click on "Send OTP" and enter the OTP received on your Aadhaar-linked mobile number.   Submit and Verify:   Submit the OTP and click on "Verify" to compl...